2025-08-17 23:19:43
खेकड़ा।क्षेत्र के गौना गांव में मस्जिद में नमाज अदा करने गए एक बुजुर्ग के साथ जेल से पैरोल पर आए हत्यारोपी दो सगे भाइयों ने मारपीट कश्र दी।आरोप है कि, उन्होंने बुजुर्ग को नमाज भी अदा नहीं करने दी और धक्का मुक्की करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक मस्जिद के अंदर बुजुर्ग को पीटते और धमकाते नजर आ रहे हैं। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी बुजुर्ग को बचाने का प्रयास नहीं किया । बाद में मस्जिद के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर बुजुर्ग को सुरक्षित घर भेजा। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी भाई हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं और फिलहाल पैरोल पर बाहर आए हुए हैं। पीड़ित बुजुर्ग के पुत्र आकिब ने थाने में तहरीर दी है। उसका आरोप है कि 15 अगस्त की सुबह जब उसके पिता नमाज अदा करने मस्जिद गए थे तभी दोनों भाइयों ने गाली-गलौज कर मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए। थाना चांदीनगर प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है।आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनका पैरोल समाप्त कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।