2025-09-06 20:23:31
हजारीबाग प्रेस क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को पूरे विधि-विधान और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। सुबह 9 बजे सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें क्लब के संरक्षक कृष्ण गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी यजमान बने और पुजारी अजय मिश्रा ने मंत्रोच्चारण कर पूजा सम्पन्न कराई। 11 बजे से अतिथियों और जिले भर से आए पत्रकारों का आगमन शुरू हुआ और देखते ही देखते भवन परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर करीब 12 बजे जिले के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह,सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया। जिसके पास सभी अतिथियों ने नवनिर्मित भवन का अवलोकन कर प्रशंसा की। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित अतिथियों में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, अगरतल्ला विधायक सुदीप राय बर्मन,पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव,मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल,जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता,कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो,समाजसेवी व उद्योगपति कमल नयन सिंह,पूर्व उपमहापौर आनंद देव, विकास राणा,डॉ. राहुल कुमार सिंह, गणेश कुमार सीटू,नीरज पासवान, भाजपा नेता उदयभान नारायण सिंह,मो. खालिद, राकेश गुप्ता, रोहित कुमार डीपीआरओ, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह,समाजसेवी चंद्रप्रकाश जैन,हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष व संसाद सुपुत्र करण जायसवाल,अमरदीप यादव,मनोज गुप्ता,संजय सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार राजू, राकेश गुप्ता, संजय तिवारी,सहित कई अतिथि मौजूद थे।हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और आज हजारीबाग प्रेस क्लब को अपना नवनिर्मित भवन मिलना सबके लिए गर्व का क्षण है। यह भवन न सिर्फ पत्रकारों के लिए एक बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध कराएगा। बल्कि जिले में निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता को नई दिशा देगा। हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज और प्रशासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं, और यह भवन पत्रकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करेगा। जहां से समाजहित में रचनात्मक पत्रकारिता को और बल मिलेगा। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्रेस क्लब का यह भवन हजारीबाग के पत्रकारों की काफी जरूरत मांग थी, और आज इसका सपना साकार हुआ है। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं, और उन्हें सशक्त करने के लिए इस प्रकार की सुविधाएं आवश्यक हैं। वहीं उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में पत्रकार हित से संबंधित विषयों पर प्रकाश डालते हुए प्रेस क्लब की नवनिर्मित भवन के लिए सभी पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आर्ट कन्या गुरुकुल की बालिकाओं ने मंत्रोच्चारण कर सभी अतिथियों का तिलक व स्वागत किया। मंच संचालन विस्मय अलंकार और दीपक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। क्लब अध्यक्ष मुरारी सिंह ने स्वागत भाषण दिया और संरक्षक कृष्ण गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का मोमेंटो, पौधा एवं शॉल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मुरारी सिंह और सचिव विस्मय अलंकार ने संयुक्त रूप से कहा कि यह भवन पत्रकारों के सामूहिक प्रयास और सहयोग का परिणाम है। इस भवन से हजारीबाग के पत्रकारों को एक मजबूत पहचान मिलेगी और वे और अधिक स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता कर पाएंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और समाज के शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह भवन तैयार हो सका।