2025-03-10 16:45:50
नसीम कुरैशी) यूपी, मुजफ्फरनगर, बुढ़ाना। वीडियो वायरल और मौखिक शिकायत होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन साप्ताहिक बंदी के दौरान बाजार में आने तक की भी जहमत नहीं उठा पा रहा है। जिसके चलते सैंकड़ों दबंग दुकानदारों के हौंसले बुलंद हैं और फिर इन्हीं को देखकर अन्य दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानों को खोलकर साप्ताहिक बंदी का मजाक उड़ाते हैं और ये मजाक स्थानीय प्रशासन लगातार हर हफ्ते बड़े ही धड़ल्ले से उड़वा रहा है। अब तो खैर माहे रमजान हैं और फिर ऊपर से होली का त्यौहार भी है। ऐसे में साप्ताहिक बंदी के दिन बाजार खुल जाएं तो कोई ग़लत नहीं है क्योंकि हरेक वर्ष में चार पांच ही त्यौहार ऐसे होते हैं जिनमे दुकानदार ठीक ठाक पैसा कमा लेता है वरना बाजारों में कितनी मंदी है यह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है। आज बुढ़ाना कस्बे का बाजार अधिकांश खुला ही रहा और साप्ताहिक बंदी दम तोड़ती नजर आई। काफी व्यापारी यह कह रहे हैं कि त्यौहार के समय में तो प्रशासन को साप्ताहिक बंदी का आदेश वापस ले लेना ही चाहिए ताकि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को खोलकर त्यौहारों पर कुछ कमाई कर सकें नहीं तो अन्य दिनों में दुकानदार बिना ग्राहकों के परेशान ही रहते हैं। एसडीएम को व्यापारियों द्वारा साप्ताहिक बंदी के दिन में भी बाजारों के खुलने की शिकायतें की गयी लेकिन बाजार बंद नहीं हुआ क्योंकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी नदारद थे। आज भी बाजारों के खुलने की कई वीडियो वायरल हुई लेकिन कार्यवाही किसी भी दुकानदार पर नहीं की गयी।