ग्राम पंचायत जयनगर के पंचायत भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम मुखिया हीरा देवी की अध्यक्षता में किया गया

कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व 20सुत्री उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद तथा विशिष्ट
News

2023-12-19 15:42:26

इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह पूर्व 20सुत्री उपाध्यक्ष श्री राकेश प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री नारायण चंद्रभूमिक पतरातू मंडल अध्यक्ष सह जिला पार्षद श्री राजाराम प्रजापति पतरातू मंडल सांसद प्रतिनिधि श्री सुखदेव प्रसाद तथा जयनगर मुखिया हीरा देवी भाजपा युवा नेता सह मुखिया किशोर कुमार महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राकेश प्रसाद के द्वारा कहा गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरे झारखंड के हर पंचायत में केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही

योजनाओं के बारे में एलईडी से ली गाड़ी से जानकारी देने के साथ-साथ एक एक जनता को इसका लाभ मिले कार्यक्रम के माध्यम से सुनिश्चित किया जा रहा है और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना की 2047 तक हमारा भारत विकसित भारत बने और हमारा देश परम वैभव के शिखर पर पहुंचे यही संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा किया जा रहा है आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार की योजनाओं के माध्यम से हमारा भारत देश विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है और हमारा भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को पूरा किया जा रहा है और निश्चित किया जा रहा है

कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार का हर योजना पहुंचे और उसको लाभ मिले इस संकल्प यात्रा में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लगे हुए हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत सेवक नरेश महतो जयनगर उप मुखिया जेएसएलपीएस के महिला समूह आंगनबाड़ी के सेविका बैंक आफ इंडिया के मैनेजर एवं सभी वार्ड सदस्य गण उपस्थित थे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion