ट्रक वाला वापस ले गया राशन, डिपो धारक पहुंचा मंत्री राजेश नागर के दरबार

फरीदाबाद। मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर लगे खुले दरबार में स्वजनों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निराकरण करने की बात कही
News

2025-09-08 20:31:46

फरीदाबाद। मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर लगे खुले दरबार में स्वजनों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर निराकरण करने की बात कही। इस अवसर पर रेवाड़ी के गांव गुर्जर घटाल से आए डिपो धारक अशोक रावत ने कहा कि ठेकेदार का ड्राइवर बिना राशन उतारे वापस चला गया क्योंकि वह उससे राशन तुलवाने की बात कर रहे थे जबकि ड्राइवर राशन तुलवाने के लिए तैयार नहीं था। डिपोधारक ने बताया कि यदि राशन अधूरा आएगा तो वह लोगों को पूरा कैसे देंगे। बाद में उसकी, विभाग की और सरकार की बदनामी होगी। ऐसे में उसका राशन तुलवाने का कहना एकदम जायज था लेकिन ड्राइवर राशन को वापस ले गया और उनके ही खिलाफ झूठी शिकायत विभाग में दर्ज करवा दी । रावत ने मंत्री से कहा कि सितंबर महीने का राशन उसे जल्द से जल्द दिलवाया जाए जिससे कि वह लोगों को राशन वितरित कर सके। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने विभाग के अधिकारी को फोन कर इस मामले में तुरंत कड़ा एक्शन लेने और इस महीने का राशन भिजवाने के निर्देश दिए वहीं स्प्रिंगफील्ड कॉलोनी, आईपी कॉलोनी, सेक्टर 30-31 आसपास रहने वाले लोगों ने जन संघर्ष मोर्चा के रूप में मंत्री राजेश नागर से उनके यहां बंद डबल यूनिट की रजिस्ट्री को दोबारा खुलवाने की मांग रखी। जिसके अभाव में उन लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि पक्की रजिस्ट्री ना होने से उनका अपनी ही प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक नहीं है, दूसरा जरूरत पड़ने पर वह अपनी संपत्ति पर लोन भी नहीं ले सकते हैं जबकि आजकल बच्चों की शिक्षा महंगी होने से अधिकांश प्रॉपर्टी के आधार पर ही लोन लिया जाता है। उन्होंने मंत्री से कहा कि डबल यूनिट रजिस्ट्री को खुलवा दें और उनका सहयोग करें। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने विभाग में बात कर हल निकालने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव नगला चांदपुर माजरा के लोगों ने कहा कि उनके यहां पिछले 15 दिन से बिजली नहीं आ रही है क्योंकि ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर जल गया है। लोगों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि वह बिजली निगम को निर्देश देकर दो ट्रांसफार्मर लगवा दें। जिस पर मंत्री नागर ने बिजली निगम के अधिकारी को निर्देश देकर व्यवस्था बनाने के लिए कहा। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि वह हर रविवार अपने स्वजनों से मिलते हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास करते हैं। उन्हें ऐसा करने में अच्छा लगता है और यह उनकी जिम्मेदारी भी है क्योंकि इन्हीं लोगों ने उन्हें अपना हमदर्द चुनकर भेजा है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion