2025-03-26 21:48:47
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने हरियाणा विधानसभा के प्रश्न काल में शहर के बीचों-बीच बहने वाली ड्रेन नंबर 6 को ढकने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि यह कार्य लंबे समय से अधर में लटका हुआ है, जिससे बरसात में सीवरेज ओवरफ्लो और जलभराव की समस्या बढ़ जाती है। विधायक ने सरकार से मांग की कि बरसात से पहले इस कार्य को पूरा किया जाए ताकि शहरवासियों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि ड्रेन का जल स्तर बढ़ने से बस स्टैंड और पुरानी कॉलोनियों में दूषित पानी भर जाता है, जो बारिश में और गंभीर हो जाता है। निखिल मदान ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए 2020 में 96 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ था, लेकिन अब धनराशि खत्म होने के कारण कार्य रुक गया है। इसके लिए नगर निगम सोनीपत ने 9 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि की मांग की है, जिसे स्टेट लेवल टेक्निकल कमेटी (एसएलटीसी) की बैठक में मंजूरी मिलना बाकी है। उन्होंने सरकार से अपील की कि यह राशि जल्द जारी कर कार्य पूरा कराया जाए। साथ ही, उन्होंने ड्रेन पर बनी पुलियों से सीवरेज लाइनों को जोड़ने की मांग भी रखी। इसके जवाब में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने आश्वासन दिया कि ड्रेन नंबर 6 को ढकने का कार्य बरसात से पहले जून तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 9 करोड़ रुपये की मांग को एसएलटीसी की बैठक में जल्द मंजूरी दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार ड्रेन के सौंदर्यीकरण पर भी विचार कर रही है, जिसके लिए 34 करोड़ रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। विभाग इसकी विस्तृत रिपोर्ट बना रहा है।