2025-02-01 20:17:00
अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन द्वारा वरिष्ठ जेल अधीक्षक के अनुरोध के क्रम में विचाराधीन बन्दी लड्डू उर्फ लड्डन पुत्र महेन्द्र सिंह आयु लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम नगला उदिया थाना दादों जो जिला कारागर में निरूद्ध थे कि मृत्यु के प्रकरण में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) अमित कुमार भट्ट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लड्डू उर्फ लड्डन को 22 नवंबर 2024 को प्रातः काल लगभग 07ः55 बजे अपनी बैरक में अचानक घवराहट, बेचौनी व उल्टी की शिकायत के उपरांत बेहोशी की स्थिति में कारागार चिकित्सालय लाया गया था। जिला कारागार के चिकित्साधिकारी द्वारा बन्दी की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के दृष्टिगत जीवन रक्षक उपचार उपलब्ध कराते हुए अग्रेतर उपचार के लिए 08ः20 बजे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 22 नवम्बर 2024 की प्रातः 09ः15 बजे मृत्यु हो गई।