2025-03-28 23:04:25
अलीगढ / अकराबाद : जनपद मेनपुरी के थाना किशनी के गांव केथपुर निवासी विमलेश कुमार पुत्र जसबंत सिंह ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है जिसमें कहा है कि वह बुधवार को अपनी गाड़ी में गोदरेज कंपनी के साबुन की 945 पेटी हिमाचल की फैक्ट्री से लादकर लखनऊ जा रहा था। गुरुवार को उसकी गाड़ी अकराबाद टोल प्लाजा कीरतपुर गांव के पास पहुंची तो उसने अपनी गाड़ी रोककर चैक की तो गाड़ी का तिरपाल कटा हुआ था। गाड़ी से अज्ञात चोरों ने 31 पेटियां साबुन की पार करदीं थीं। विमलेश ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।