2025-04-01 21:25:13
मुरादाबाद। मैनाठेर क्षेत्र ग्राम इमरतपुर उधौ की ईदगाह पर ईद उल फितर कि नमाज सुबह 8:00 बजे शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईदगाह पर हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ईदगाह पर पहले इमाम साहब ने तकरीर की जिसमें उन्होंने बताया कि रोजा रखना हर मोमिन के लिए जरूरी है तकरीर के बाद जामा मस्जिद के इमाम साहब दिलशाद हुसैन ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई बच्चों से लेकर बड़ों के चेहरों पर ईद की खुशियां झलक रही थी सुबह ईद की नमाज की खुशियां घरों में शुरू हो गई माता पिता ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को खूब संवारा सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में पहुंचकर ईद उल फित्तर की नमाज अदा की और देश प्रदेश के लिए अमन और शांति की दुआ मांगी इसमें पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा जिसमे मौलाना दिलशाद हुसैन इमाम साहब आसिफ रजा साने रब डीलर मुस्तफा चौधरी मुस्तेहसन चौधरी मोहम्मद रियाज मोहम्मद तारिक मोहम्मद तारिक बाबू उददीन साने आलम फिरोज आलम इत्यादि मौजूद रहे।