2025-01-22 16:15:22
रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने आम लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेज लेकर खाता खुलवाकर उन्हें साइबर ठगों को उपलब्ध कराने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव राजियाकी निवासी विशाल, गांव नांगल पठानी निवासी अमित उर्फ बब्बू व जिला झज्जर के गांव ढाणा निवासी नितिन के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया कि गत 20 जनवरी को साइबर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में भोले भाले लोगों को फंसा कर निजी बैंक में खाता खुलवाने के बाद बैंक खातों की जानकारी व दस्तावेज साइबर ठगों को बेचने वाला गिरोह सक्रिय है। पुलिस ने इस बारे में जब जानकारी जुटाई तो कुछ लोगों के बारे में अहम साक्ष्य मिले। जिस पर पुलिस ने गुडियानी जखाला रोड टी पॉइंट पर नाकाबंदी करके गांव नांगल पठानी निवासी अमित उर्फ बबलू और गांव राजियाकी निवासी विशाल को काबू करके पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वह जिला झज्जर के गांव ढाणा के रहने वाले नितिन के साथ मिलकर निजी बैंक में खाते खुलवाते है और साइबर ठगों को बेच देते है। आरोपी नितिन कोसली के एक निजी बैंक में कार्यरत है। इसी का लाभ उठाकर वह लोगों के खाते में उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर जुड़वा देता था। दूसरे मोबाइल नंबर जुड़ने के कारण उन लोगों के बैंक खातों में साइबर ठगों द्वारा लेनदेन किया जाता था। आरोपी अमित ने स्वीकार किया उन्होंने गुडियानी और आसपास के कई लोगों के बैंक खाते खुलवाए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके आरोपी विशाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी अमित उर्फ बब्बू व नितिन को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।