2025-01-28 16:53:29
अलीगढ / छर्रा / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार ग्राम पंचायतों को स्वच्छ और स्वालंबी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें देश के कई ग्राम प्रधान भी अहम भूमिका निभाकर पंचायतों काे स्वर्ग सा सुंदर बना रहे हैं। एक ऐसा ही ग्राम पंचायत है अलीगढ़ जनपद के गंगीरी ब्लॉक का टिकटा ग्राम पंचायत। इसके प्रधान हैं नईमुद्दीन। वे सालों की समस्या को निपटा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के मिशन को धार दे रहे हैं। कुछ लोगों के विरोध के बावजूद भी उन्होंने एक गंदगी भरे इलाके को अपने नेतृत्व में साफ करा चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों एकड़ ग्राम पंचायत की भूमि को भी कब्जा मुक्त करा चुके है। मुस्लिम होते हुए भी गौशाला का शुभारंभ कर रहे हैं और गौवंशों की देखभाल को हिन्दू व्यिक्त् के हाथों में सौंप चुके हैं। ग्राम पंचायत को गंदगी भरे माहौल से निजात कर बच्चों और बुर्जुगों के लिए अच्छी व्यवस्था का प्लान तैयार कर चुके हैं। इसमें एडीओ आइएसबी देवराज सिंह,बीडीओ स्मृति अवस्थी और सचिव प्रमेश कुमार की बड़ी भूमिका है। सबसे बड़ी बात स्थानीय लोगों के साथ पूर्व प्रधान इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई वर्षों की समस्या को एक झटके में निपटा दिया। हमारे संवाददाता ने गंदगी को हटाने के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत की।