102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं को और बेहतर करने के लिए राजकीय महिला अस्पताल में एंबुलेंस कर्मियों को दिया जा रहा बेहतर प्रशिक्षण

राजकीय महिला अस्पताल, में इन दिनों 108 व 102 एम्बुलेंस के ईएमटी का प्रशिक्षण चल रहा हैं
News

2025-03-28 22:42:49

अलीगढ़: राजकीय महिला अस्पताल, में इन दिनों 108 व 102 एम्बुलेंस के ईएमटी का प्रशिक्षण चल रहा हैं। प्रशिक्षण भवन में मौजूद चार जिलों के सभी ईएमटी को लखनऊ से आये ट्रेनर अभिषेक और संजीव के द्वारा लगातार ,प्री हॉस्पिटल केयर,एंबुलेंस में मौजूद सभी उपकरण, इमरजेंसी दवाइयां, साफ सफाई और मरीज को अच्छे से देखभाल करते हुए अस्पताल पहुंचाने तथा कैसे एम्बुलेंस में महिलाओ का सुरक्षित प्रसव कराया जा सके इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एंबुलेंस के कर्मचारियों को बारीकी से हर बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। रहा। 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अरशद ने बताया की इमरजेंसी मैनेजमेंट टेक्नीशियन के लिए दो दिन की ट्रेनिंग करवाई जा रही है, ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज लगातार सेवा को और बेहतर बनाने के लिए सभी जनपद में दिन रात काम कर रही है। 102 व 108एंबुलेंस सेवा इन योजनाओं को हो रही वरदान साबित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मातृ शिशु सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और जननी शिशु सुरक्षा योजना आदि योजनाओं में 102 व 108 एंबुलेंस सेवा महिलाओं को वरदान साबित हो रही है। जैसे जननी शिशु सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) एक स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत गर्भवती महिलाओं और बीमार नवजात शिशुओं को मुफ़्त इलाज मिलता है। यह योजना 1 जून, 2011 को शुरू की गई थी। यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आती है। इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ: गर्भवती महिलाओं को सीज़ेरियन सहित प्रसव मुफ़्त में मिलता है। गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क दवाएं, निदान, रक्त, और आहार मिलता है. घर से अस्पताल तक और अस्पताल से घर तक मुफ़्त परिवहन मिलता है। रेफ़रल के मामले में, सुविधाओं के बीच और वापस घर जाने की सुविधा मिलती है। जन्म के 30 दिनों तक बीमार नवजात शिशु को मुफ़्त इलाज मिलता है। नवजात और एक साल तक के बीमार बच्चों को निःशुल्क दवाएं, उपभोग्य वस्तुएं, निःशुल्क निदान, और रक्त की निःशुल्क व्यवस्था मिलती है। सभी प्रकार के उपयोगकर्ता शुल्क से छूट मिलती है। एक झलक में 108 व 102 एंबुलेंस। - 108 - किसी भी प्रकार की इमरजेंसी के लिए तेज बुखार, हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर,जानवर के काटने इत्यादि में। 102 - गर्भवती महिलाओ तथा 2 वर्ष के नवजात शिशु को घर से अस्पताल लाने व उपचार पश्चात अस्पताल से घर जाने हेतु निःशुल्क सुविधा। इसी क्रम मे क्वॉलिटी ऑडिटर अभिषेक कुमार ने एम्बुलेंस हॉटस्पॉट, क्वालिटी सर्विस के बारे में जानकारी दी एवं इस दौरान रीजनल मैनेजर नेहाल राजा ईएमई हिरदेश कुमार प्रेमपाल एवं ईएमटी नागेंद्र मणि मिश्रा रवि कुमार राजू यादव आदि मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion