2025-08-17 23:17:47
बागपत। 15 वर्षीया मदरसे की छात्रा ने मौलवी से पिटाई का बदला लेने के लिए उसके 11 महीने के बच्चे को बेड में बंद कर दिया, जिस कारण मासूम की दम घुटने से मौत हो गई। रविवार सुबह मौलवी को जब उसका बेटा नहीं मिला, तो उसने तलाश शुरू की। जिसपर मदरसे के बच्चों ने बताया कि बच्चा तो बेड में बंद है। बच्चों से यह सुन मौलवी शहजाद ने तुरंत बच्चे को बेड से निकाला और वे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया गया कि, छपरौली क्षेत्र के टांडा मदरसे में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने ककौर गाँव की उक्त छात्रा को हिरासत में ले लिया है। रात में सोते समय छात्रा ने बच्चे को उठाया! मदरसे के बच्चों द्वारा बताया गया कि, मौलवी शहजाद रोज बच्चे को सोने के बाद मदरसे की लड़कियों के पास ले जाकर सुला देता था। शनिवार को भी उसने ऐसा ही किया था। जिस पर छात्रा ने सोने के बाद बच्चे को उठा लिया और फिर उसे बेड में बंद कर दिया। पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में पता चला कि, एक हफ्ते पहले पढ़ाई न करने के चलते मौलवी ने छात्रा को पीटा था। इस बात से वह नाराज थी।इसबीच पता चला है कि, मौलवी ने इस बच्चे को मुजफ्फरनगर निवासी अपने एक रिश्तेदार अब्दुल रहमान से गोद लिया था।