2025-03-22 19:55:51
अलीगढ़। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, हरिगढ़ का होली मिलन समारोह का आयोजन मां अशर्फी लॉज, गोंडा रोड़, अलीगढ़ पर किया। समारोह की अध्यक्षता सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह ने की एवं संचालन हवलदार राम कुमार तिवारी जिला महासचिव ने किया। समारोह में जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर खजान शर्मा, ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष सार्जेंट मदन सिंह,संगठन के संरक्षक राजेश गौड़ आदि ने होली के उत्सव पर प्रकाश डाला तथा होली के गीत गाए जिसमें ष्आज बिरज में होली है रे रसिया.... पर जमकर डांस हुआ संरक्षक राजेश गौड़ ने बताया कि हमें होली कैसे माननी चाहिए रस से भारी रसीली मीठी ऐसी बोल बोली है किसी के दिल को ठेस न पहुंचे ऐसी खेली होली है इसी के साथ होली के गीत रसिया भी गाया सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं बधाई दी। कार्यक्रम में उक्त के अलावा सीपीओ सी०पी० सिंह, सूबे०मे० जोगेन्द्र चौहान, सूबेवमेवमनोज शर्मा,सूबे०मे० सुरेन्द्र चौहान, सूबे० बालू राम, सूबेदार जोगेन्द्र पाल सिंह, हवलदार हम्बीर सिंह, हवलदार हर स्वरूप, हवलदार धर्मेन्द्र कुमार, हवलदार शेखर उपाध्याय एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाया। होली के रसिया गाये एवं सभी ने आनंद विभोर होकर नृत्य किया जिससे होली मिलन समारोह में चार चांद लग गये। सभापति ने कार्यक्रम समापन की घोषणा की तथा जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर खजान शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।