व्यापारियों ने सदर बाजार में बड़ी धूमधाम से मनाई जन्माष्टमी

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की ओर से सदर बाजार के कुतुब रोड चौक पर कृष्ण
News

2025-08-16 20:37:56

दिल्ली। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा की ओर से सदर बाजार के कुतुब रोड चौक पर कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया जिसमें फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव, उपाध्यक्ष रमेश सचदेवा, बड़ी मार्केट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिंदर आर्य,सचिव अभय सभरवाल,शेखर गोगिया सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे। परमजीत सिंह पम्मा की जन्माष्टमी की बधाई न केवल एक धार्मिक अवसर को मनाने का एक तरीका है, बल्कि यह समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने का भी एक अवसर है। उनके संदेश से लोगों को भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को समझने और उनके जीवन में उतारने की प्रेरणा मिलती है। परमजीत सिंह पम्मा ने जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को बधाई दी है। इस पावन अवसर पर, उन्होंने भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को अपनाने और उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। परमजीत सिंह पम्मा के अनुसार, भगवान कृष्ण की शिक्षाएं हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करती हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion