2024-01-12 14:36:31
सुमेरपुर, हमीरपुर। सुमेरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने कार सवार को टक्कर मारी है। इस हादसे में कार सवार की स्टेयरिंग में फंस कर मौत हो गई है। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुआ है। यहां रात लगभग 9 बजे अनियंत्रित गति से चल रहे एक ट्रक ने दिल्ली नंबर की ईको कार को ज़ोरदार टक्कर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए, और कार का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया। जबकि हादसे को अंजाम देने वाला ड्राइवर ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची सुमेरपुर थाना पुलिस ने कार में फंसे ड्राइवर को काफी जद्दोजहद के बाद कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया की ईको कार को कुरारा का रहने वाला संजय गुप्ता चला रहा था जिसकी इस हादसे में मौत हुई है। जबकि हादसे को अंजाम देकर भागे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद से लगे जाम को खुलवा दिया गया है।