2025-07-05 09:42:32
अलीगढ़। विगत 23 मई 2025 को थाना गंगीरी में प्राथमिक विद्यालय कनौबी थाना गंगीरी से ताला तोड़कर विद्यालय का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में पुष्पराज सिंह प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय कनौबी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगीरी पुलिस ने थाना गंगीरी पर बीएनएस का सफल अनावरण कर अभियुक्तगण विष्णु पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी नगला मसानी थाना देहलीगेट अलीगढ़ व संतोष पुत्र केदारी लाल निवासी खैर अड्डा नगला मेहताब थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ को मय बरामदशुदा माल के साथ गंगीरी बाईपास से आने वाले गंगीरी गेट चौराहे से गिरफ्तार किया।