दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र पलवल
News

2025-01-05 21:00:32

पलवल। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र पलवल (माय भारत) के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन टैगोर पब्लिक स्कूल बहीन के खेल परिसर में युवा कार्यक्रम विभाग से पुष्पेंद्र ठाकुर व सुखवीर रावत की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, 52 पाल के प्रधान अरुण जेलदार, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रधान सतवीर पटेल, सरपंच विक्रम सिंह रावत, पार्षद लखविंद्र, कर्नल दयाराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों को पटका पहनाकर की गई। साथ ही, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया।

प्रमुख खेल प्रतियोगिताएं और विजेता:

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम लखन, द्वितीय ललित, तृतीय रवि एवं बालिका वर्ग दौड़ 400मीटर में प्रथम स्नेहा, द्वितीय जीविका, तृतीय आफरीन और लंबी कूद बालक वर्ग में ललित प्रथम, अमित द्वितीय, पंकज तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम कनिका, द्वितीय स्नेहा, तृतीय सपना, वॉलीबॉल में प्रथम ग्रीन वुड कॉन्वेंट स्कूल, द्वितीय व तृतीय टैगोर पब्लिक स्कूल बहीन, खो खो में प्रथम राजकीय कन्या हाई स्कूल जनौली, द्वितीय में टैगोर पब्लिक स्कूल, तृतीय आईटीआई पलवल की टीम ने स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में मुख्य कोच नरेश रावत ने अपने सभी कोच साथियों के साथ मुख्य भूमिका निभाई

कार्यक्रम के समापन पर एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी अरुण जेलदार और सतवीर पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, पुरस्कार, शील्ड और मोमेंटो, टी शर्ट प्रदान किए। इसके अलावा, खंड स्तरीय खेल प्रतिभागी टीमों को खेल सामग्री की किट भी वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल मधु रावत, निशा तेवतिया, नवीन, गौरव तेवतिया, विजय सिंह, नरेंद्र, खेमपाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion