उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ उ0प्र0

पंचायत सफाई कार्मिकों की समस्याओं पर उच्च स्तरीय बैठक
News

2025-04-05 21:47:19

अलीगढ माननीय पंचायती राज मंत्री जी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम निदेशालय में गठित की गई कमेटी से मांगो के संबंध में आख्या 10 दिनों में उपलब्ध कराने के प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए संघ के प्रतिनिधि मण्डल को प्रमुख सचिव ने दिया आश्वासन अलीगढ/ लखनऊ 5 अप्रैल। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बसंत लाल और महामंत्री रामेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक , अपर निदेशक तथा पंचायती राज विभाग के शासन स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में लम्बे अरसे बाद एक वार्ता सम्पन्न हुई। इस दौरान संघ की तरफ से 14 सूत्रीय मांगेे रखी गई। इस पर प्रमुख सचिव ने कई मांगों के अतिशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्ति से पहले प्रदेश में समस्त प्रकार के सफाई कर्मचारियों के एरियर, रूके हुए वेतन का भुगतान कराया जाय तथा माह मार्च में बजट वापस करने से पूर्व समस्त सफाई कर्मचारियों के देयकों का भुगतान करा दिया जाय।ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की प्रमुख सचिव के कक्ष में सफाई कर्मचारियों की मांगो पर विस्तृत और सार्थक वार्ता हुई। बैठक में प्रमुख सचिव श्री अनिल कुमार, सचिव बी चंद्रकला, निदेशक राजेश त्यागी, अपर निदेशक प्रशासन श्री राजकुमार, अनुसचिव श्री अशोक राम, प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल, महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, संगठन मंत्री डीडी चौहान, सम्प्रेक्षक अयोध्या यादव, जिला अध्यक्ष रामलाल कश्यप, जिला मंत्री राजू धानुक, जिला अध्यक्ष विनोद छावला उपस्थित रहे। बैठक में रखी गई मांग पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठता सूची बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देश 31 सितम्बर 2024 का कड़ाई से पालन कराये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव ने दिये। पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का बदनाम विभाग के अनुरूप रखने, पदोन्नति की व्यवस्था करने तथा,पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाये जाने पर दस दिनों में कमेटी से रिपार्ट मांगी गई है। रिक्त राजस्व ग्रामों सहित जनपद भदोही में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग पर विचार किए पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों से जाब चार्ज के अनुसार सफाई कार्य ही कराये जाने पर सहमति जताई गई है। पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के परस्पर स्थानान्तरण की कार्यवाही पूर्ण होने पर स्थानान्तरण कर दिया जाय तथा स्थानान्तरण नीति लागू न की जाय।पंचायतीराज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करायी जाय।मृतक आश्रित नियमावली के अनुरूप सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार नौकरी दिये जाने के निर्देश दिए गए है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक की भर्ती की जाय। 16 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय ए०सी०पी० का लाभ दिये जाने में आने वाली कठिनाईयों का निराकरण कराया जाए। वेतन निर्धारण जॉब चार्ट के अनुसार ही सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति के अनुसार वेतन आहरित किया जाए। विकलांग तथा महिला सफाई कर्मचारियों से उनकी नियुक्ति ग्राम में ही कार्य लिया जाए तथा उनको रोस्टर कार्य में न लगाने पर शीघ्र निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया गया है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion