2025-04-07 22:33:42
आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आर्य समाज, मॉडल टाऊन में 9 से 13 अप्रैल तक वेद कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें कई विद्ववजन प्रवचन देंगे। यह जानकारी देते हुए आर्य समाज के आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि पहले दिन प्रात: 9 बजे से 10 बजे तक हवन, 10.15 बजे ध्वजारोहण, उसके बाद 12 अप्रैल तक रोजाना प्रात: 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन व प्रवचन होंगे। 13 अप्रैल को कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यज्ञ, वेद कथा एवं समापन होगा। उसके बाद ऋषिभोज दिया जाएगा। पहले दिन ध्वजारोहण आर्य समाज, मॉडल टाऊन के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य करेंगे। आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि वेद कथा में जयपुर से वैदिक प्रवक्ता तेजस्वी संन्यासी स्वामी सच्चिदानन्द प्रवचन देंगे जबकि मुजफ्फरनगर से भजनोपदेशिका सुकीर्ति आर्या भजनों की प्रस्तुति देंगे।