2023-10-01 13:54:35
(यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र से नसीम कुरैशी/कहकशां फारुखी की रिपोर्ट) शनिवार के दिन बुढाना कस्बे के बड़ौत रोड पर स्थित एक बेंकट हाल में विद्यालय प्रबंध समिति के सशक्तिकरण एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव और ग्राम प्रधानों की विकास खंड स्तरीय गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ठाकुर रामनाथ सिंह एवं जनपद मुजफ्फरनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला संयुक्त रूप से रहे। यहां कन्या जूनियर हाई स्कूल बुढ़ाना की पूर्व प्रधानाचार्या संतोष कुमारी की उपस्थिति में उक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर और बैज लगाकर किया गया। जिसमें डीबीटी, समर्थ अप, शारदा कार्यक्रम, निपुण भारत मिशन और मिशन काया कल्प आदि बिंदुओं पर एआरपी उम्मेद अली, एआरपी अमीर अहमद और एआरपी सत्येंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विस्तार से समझाया गया और इन सभी पर बारीकी से चर्चा की गई। इसी के साथ विकास खंड बुढ़ाना के 10 अध्यापकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में गोष्ठी का समापन खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए किया गया।