2025-09-24 18:32:10
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आज बड़कागांव प्रखंड के ग्राम महुदी सतबहिया बिरहोर टोला में एक दिवसीय ग्राम स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय विशेषकर बिरहोर परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, आजीविका एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस दौरान प्रतिभागियों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें कार्यक्रमों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही समुदाय में जनभागीदारी को बढ़ावा देने एवं ग्राम विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। ग्राम स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने ग्रामीणों की समस्याओं और आवश्यकताओं को भी सुना और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया।