2023-10-03 14:27:45
(यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना क्षेत्र से नसीम कुरैशी और कहकशां फारुखी की एक रिपोर्ट)
बुढाना। दो युवक एक बैल को काटने के उद्देश्य से जंगल की और ले जा रहे थे कि ग्रामीणों ने देखकर घेरकर बैल और एक युवक को कब्जे में कर लिया जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहा। पुलिस ने युवक और बैल को कब्जे में लेकर फरार युवक की तलाश शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव पारसोली के जंगल में नहर के पास दो युवक एक बैल को लेकर जंगल की तरफ जा रहे थे। तब इनको कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और घेरकर पकड लिया। तब ग्रामीणों ने बैल को कब्जे में करते हुए एक आरोपी को तो पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहा। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपने आपको समीपवर्ती गांव बिराल का बताया। इसकी सूचना जैसे ही परासौली पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिली तो उन्होंने ग्रामीणों के चंगुल से युवक और बैल को अपने कब्जे में कर दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी और बरामद बैल गौशाला में भिजवाने की तैयारी शुरू कर दी। उधर दूसरी ओर बुढाना पुलिस ने पकड़े गए युवक से भी पूछताछ की।