2025-09-09 17:56:25
अलीगढ़। खैर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा आयोजित विराट मेला देव छठ 2025 का भव्य समापन हुआ। समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने कहा कि 10 दिवसीय मेले में प्रतिदिन धार्मिक, सांस्कृतिक, देश भक्ति, रसिया दंगल, कुश्ती दंगल, धनुष यज्ञ लीला, श्री कृष्ण लीला/रासलीला का सफल आयोजन किया गया सभी कार्यक्रम संयोजकों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं, आभार व्यक्त करता हूं,आगे भी आपके सहयोग से मेले का सफल आयोजन होता रहेगा। कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। साथ ही श्री कृष्ण लीला के संयोजक मुकेश बिहारी जी सर्राफ को भोले बाबा की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में मेला प्रभारी विक्रम सिंह तोमर मेला संयोजक संजय शर्मा द्वारा सभी कार्यक्रम आयोजकों को सम्मानित किया गया। जिसमें सूबेदार डीएस चौहान, धर्मवीर सिंह, घमंडी सिंह वर्मा, सोरन लाल शर्मा, गौरव अग्रवाल राधे राधे, धीरू ठाकुर, राकेश शर्मा, ऋषि शर्मा, छोटेलाल शर्मा, कालू राघव, अनंत गिरी, सुरेंद्र प्रधान जी, प्रहलाद गिरी, अनिल कुमार टीटू, उमेश सविता, सुनील कुमार साउंड, विजय भाई लाइट, दिगंबर सिंह, नीतो ठेकेदार, ऋषि फूल वाले, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह, अमन गिरी, राजकुमार बघेल सभी सदस्यों को भोले बाबा की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।