ग्राम पंचायत जवईपडरी में आयोजित हुवावर्चुअल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत-जवई-पडरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन
News

2024-01-03 16:31:39

कौशाम्बी/सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत-जवई-पडरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि जिला अधिकारी सुजीत कुमार विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला ।विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन,

गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना व मातृत्व गोदभराई कार्यक्रम आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से प्रधानमत्री का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा।

सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय एवं चर्चा रही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सिराथू विकास खंड समाज कल्याण अधिकारी कपिल त्रिपाठी ,ग्राम पंचायत अधिकारी ,,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता डी सी मनरेगा मनोज वर्मा ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र व तमाम कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion