2025-04-02 22:54:31
भिण्ड । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर भिंड जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनता की गाड़ी कमाई लूटने वाले सौरभ शर्मा को संरक्षण देने का काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अहिंसा चौक परेड़ चौराहा पर पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सौरभ शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों एवं पर्दे के पीछे ऐसे भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले लोगों का चेहरा बेनकाब करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी ताकत से यू ही संघर्ष करता रहेगा। पुतला दहन के दौरान पुलिस बल ने वाटर कैनन का भी उपयोग किया।