महिला प्रधानों को मिला नेतृत्व का प्रशिक्षण, ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाने पर जोर

सदर ब्लॉक सभागार में चल रही तीन दिवसीय सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत मंगलवार को दूसरे दिन महिला प्रधानों
News

2025-10-15 00:00:07

देवरिया। सदर ब्लॉक सभागार में चल रही तीन दिवसीय सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत मंगलवार को दूसरे दिन महिला प्रधानों को ग्राम पंचायतों के समग्र विकास और महिला सशक्तिकरण के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) रतन कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना देश की प्रगति संभव नहीं है। जब परिवार की महिलाएं सशक्त होंगी, तभी समाज और देश सशक्त बन पाएगा। उन्होंने कहा कि एक सशक्त ग्राम पंचायत के लिए महिला प्रधान का सशक्त नेतृत्व आवश्यक है। डीपीआरओ ने उपस्थित महिला प्रधानों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने गांव के विकास में उपयोग करें और ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में ठोस पहल करें। डीपीआरसी के सहप्रबंधक ब्रजेश नाथ तिवारी ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य महिला जनप्रतिनिधियों की नेतृत्व क्षमता को मजबूत करना है, जिससे वे पंचायती राज व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा सकें और ग्राम स्तर पर सुशासन को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर प्रशिक्षक आलोक तिवारी, प्रदीप मणि, अर्पिता द्विवेदी, एडीओ पंचायत विंध्याचल सिंह, हरिपाल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion