शराब ठेके के विरोध में सड़क पर उतरीं कानपुर की महिलाएं कई को पीटा

यहां शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने बवाल कर दिया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार और उसके साथियों की पिटाई भी कर दी।
News

2025-04-02 23:01:08

कानपुर। यहां शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने बवाल कर दिया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार और उसके साथियों की पिटाई भी कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा बूझकर शांत कराया। मामला रावतपुर स्थित विनायकपुर का है, जहां देसी शराब ठेका के विरोध में दर्जनों महिलाएं सड़कों पर उतर आई। इतना ही नहीं ठेकेदार की तरफ से पहुंचे लोगों की झाडू और डंडे से पिटाई भी कर दी। इसबीच सूचना पर रावतपुर पुलिस पहुंची तो इलाके की महिलाओं उमा कनौजिया, विभा सिंह, नीतू कटियार, मोनिका सिंह, अंजू शुक्ला, खुशी, गुड्डी, गीता, पूनम, प्रतिमा, शोभा, फूलमती, सुमन मिश्रा, मनोरमा और रजनी सिंह ने संयुक्त रूप से पुलिस को तहरीर भी दी है।इस पर अफसरों ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर महिलाएं हटी। अवगत करा दें कि विनायकपुर रावतपुर में देसी शराब ठेका खुलना है। इसे लेकर दुकान भी चिन्हित हो चुकी है। सुबह वहां पर शराब की पेटियां आने को थी। इसकी जानकारी जब इलाके की महिलाओं को मिली, तो दर्जनों महिलाएं सड़क पर उतर आईं। वो उसी दुकान के सामने इकट्ठा हो गई, जहां पर शराब ठेका खुलना था। वहां पर महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जब ठेकेदार के लोगों ने विरोध किया तो महिलाओं ने झाडू और डंडे से उन्हें पीट दिया। फिलहाल आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी महिलाओं की मांग के अनुरूप समस्या का समाधान करने में लगे हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion