खरड़अलीपुर में महिला सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

गांव खरड़ अलीपुर में 31 मार्च को लड़कियों की ऑल ओपन सीनियर, जूनियर सर्कल कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हुआ
News

2025-04-01 21:52:20

गांव खरड़ अलीपुर में 31 मार्च को लड़कियों की ऑल ओपन सीनियर, जूनियर सर्कल कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हुआ। प्रतियोगिता के आयोजक महेश मास्टर ने बताया कि इस खेल मेले में हरियाणा और पंजाब से लगभग 36 टीमों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में सोथा की टीम ने मतलोड़ा को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में खरड़ अलीपुर की टीम ने लकड़वाली पंजाब को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संजना सातरोड़ व कृष्ण सातरोड़ ने लड़कियों के खेलों को बढ़ावा देने की बात कही। संजना सातरोड़ ने लड़कियों के लिए इस तरह के खेल मेले करवाने का भी आह्वान किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद सुदेश रानी, ब्लॉक समिति मेंबर सुदेश ने खेल मेले में शिरकत की। इस मौके पर अलीपुर से सरपंच सुभाष चंद्र, किसान नेता कुलदीप, सोनी पूर्व सरपंच, मास्टर पवन शर्मा, सुरेश मास्टर, सुरेश प्रधान, सुखबीर, दारा, साहिल शर्मा, विनोद सहरावत, सोमबीर सूबेदार, सूरजकिरण पहलवान व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion