अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता से करें कार्य, कोई भी व्यक्ति सहायता से नहीं रहे वंचित

जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न स्थितियों से निपटने हेतु
News

2025-09-06 20:32:04

धौलपुर, 5 सितम्बर। जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न स्थितियों से निपटने हेतु सभी अधिकारी सतर्क रहकर कार्य करें प्रभावितों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ जान-माल के नुकसान पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने हेतु कार्य करें । जिला प्रभारी सचिव शुक्रवार को डीओआईटी में वीसी के माध्यम से सभी खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में नागरिक सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के साथ ही आमजन के लिए चिकित्सा सेवाएं, खाद्य सामग्री की उपलब्धता सहित आवश्यक सेवाओं पर संबंधित उपखंड अधिकारी से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित नहीं रहे। इस संबंध में उन्होंने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसमें प्रभावितों को नियमानुसार सहायता राशि एवं अन्य राहत सुनिश्चित हो। उन्होंने को फसल खराबे पर गिरदावरी रिपोर्ट शीघ्र भिजवाने के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें कोई भी वास्तविक पीड़ित सहायता से वंचित ना रहे । जिला प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को राहत प्रदान करें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, उपखंड अधिकारी साधना शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान- जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि शहरी निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार, नई स्ट्रीट लाइट्स को लगाने, आवारा पशुओं को पकड़ने, शहरी निकायों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, सड़क मरम्मत जैसे जनोपयोगी कार्य सम्पादित करने के लिए राज्य सरकार प्रदेशभर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान संचालित करने जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हो। साथ ही, अभियान में लगने वाले मुख्य कैंप से पहले तैयारी कैंप लगाकर आमजन से आवेदन प्राप्त किए जाएं। हर पंचायत समिति की 2 ग्राम पंचायतों पर संचालित होगा गांव चलो अभियान- जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार 18 सितंबर से हर पंचायत समिति की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चलो अभियान चलाएगी। यह अभियान सप्ताह में तीन दिन चलेगा। सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालय इत्यादि के मरम्मत कार्य, बीज मिनी कीट वितरण आदि कार्य होंगे। साथ ही, प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सहकार सदस्यता अभियान भी संचालित किया जाएगा।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion