2023-10-16 13:45:08
(यूपी/मुजफ्फरनगर/गुलफसा कुरैशी/रिपोर्टर)
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना नगर पंचायत की चेयरपर्सन श्रीमती उमा त्यागी के ससुर और डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी के पिताजी बुढाना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी की जयंती पर रविवार के दिन यज्ञ और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। मिली जानकारी के अनुसार बुढाना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी की 106वीं जयंती के मौके पर रविवार की सुबह बुढाना नगर पंचायत की चेयरपर्सन श्रीमती उमा त्यागी के आवास पर आर्य समाज रीति रिवाजों के अनुसार यज्ञ और हवन किया गया। जिसमें बुढाना क्षेत्र के सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी को याद करते हुए
उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। यहां चेयरपर्सन श्रीमती उमा त्यागी के पति डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी ने कहा कि उनके पिताजी स्वर्गीय लक्ष्मीचंद त्यागी बुढाना नगरवासियों के पूरे हितैषी रहे और उनके कार्यकाल के दौरान उनकी सोच हमेशा जनहित की रही। उन्होंने कस्बे के विकास में हर वर्ग को फायदा देने वाली काफी नीतियां बनाई। यज्ञ हवन कार्यक्रम के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, एडवोकेट विनोद त्यागी, शकुल सहरावत, अभिनव त्यागी, टीटू शर्मा, प्रमोद सैनी, प्रवीण राणा, अंकुर त्यागी, ओमपाल चौहान, ऋतिक और भूपति आर्य आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।