2025-03-28 21:01:13
रेवाड़ी। यूरोपीय महाद्वीप में प्रथम बार योगासन खेल का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन इंटरनेशनल पीस ऑफ़ जस्टिस के शहर देन हाग नीदरलैंड्स में 23 मार्च 2025 को श्री विष्णु स्कूल में किया गया। प्रथम राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन नीदरलैंड्स योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा वर्ल्ड योगासन के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता के व्यवस्था निरीक्षण तथा योग प्रशिक्षण के लिए योगासन भारत की तरफ़ से चार राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षित कोच नीडेलरैंड्स भेजे गए। जिसका नेतृत्व रेवाड़ी के राष्ट्रीय योगासन कोच व नव सृष्टि योग एव शोध संस्थान के डा युद्धवीर ने किया। डा युद्धवीर ने बताया कि योगासन भारत के महासचिव योगाचार्य डा जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में डा युद्धवीर सहित चार योगासन कोच वंदना देवरा राजस्थान, इंदु मथुरिया उतरप्रदेश तथा विष्णु चक्रवर्ती तमिलनाडु को 16 मार्च से 26 मार्च तक भेजा गया। इस टीम ने नीदरलैंड योगासन खेल संघ के साथ मिलकर वहाँ विभिन्न विधालयों में योगासन खेल के प्रशिक्षण का कार्य किया। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता का आयोजन नीदरलैंड्स योगासन खेल संघ की अध्यक्षा श्रीमति प्रणिता देशपांडे की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सचिव डा मानसी मोरली तथा पी आर ओ मयूर मूले में विशेष भूमिका निभाई। डा युद्धवीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में कुल 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। डा युद्धवीर ने बताया की हमारे लिए गर्व की बात है की हमारे योगासन खेल को लेकर वहाँ पर काफ़ी रुचि दिखाई गई तथा एक सफल योगासन खेल की प्रतियोगिता का आयोजन हो सका। डा युद्धवीर ने बताया कि योगासन खेल के प्रचार प्रसार के लिए टीम ने वहाँ पर भारतीय दूतावास में एम्बेसडर कुमार तुहिन से मुलाकात कर योगासन खेल के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया। उनकी टीम ने वहाँ पर स्थित ई सी सी आर के गांधी सैंटर के सचिव कृष गुप्ता से भेंट कर योगासन खेल को लेकर रुपरेखा पर चर्चा की । उन्होंने इसी क्रम में एम्स्टरडैम स्थित हिंदू शिवा मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया। उन्होंने इस योग यात्रा की जिम्मेवारी देने के लिए योगासन भारत के महासचिव योगाचार्य डा जयदीप आर्य का आभार प्रकट करते हुए नीदरलैंड की सहयोगी विभिन्न संस्थाओं, शिवा मंदिर की मुख्य पुजारी ज्योतिषाचार्य अवि शर्मा सहित नीदरलैंड्स योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकर्ता लक्ष्मी मेनन, लौरा, गायत्री, अंबिका, फ्लेशिया, अंबिका, वंदना देवरा तथा लोटे शासित अन्य कार्यकर्ता एव सभी खिलाड़ियों का आभार जताया।