2023-12-23 12:19:01
हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में बीस वर्षीय एक युवक की सर्दी लगने से हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसका गांव में ही अपने स्तर से इलाज करते रहे। लेकिन युवक की हालत में सुधार होता ना देखकर जब वह उसे राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव के निवासी 22 वर्षीय युवक अमन पुत्र भारत सिंह को बीते 3 दिन पूर्व सर्दी लग गई थी। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसका राठ सीएचसी सहित गांव में ही उपचार कराया गया। लेकिन सर्दी की चपेट में आए युवक अमन की हालत में सुधार न होने पर एवं अचानक हालात बिगड़ने पर
परिजन उसे लेकर आनन फानन में रात के सरकारी अस्पताल में पहुंचे जहां चिकित्सक ने युवक अमन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अमन अविवाहित था तथा अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। जो कि अपने माता-पिता के साथ खेती किसानी एवं घरेलू कार्यों में सहयोग करता था। अचानक कोई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहरा मचा हुआ तथा मृतक अमन की मां शोभारानी व बहन खुशबू और गीता सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पोस्टमार्टम कराए बिना वह ही शव को अपने घर ले गए हैं। सीएचसी चिकित्साधिकारी डॉ नीलेश पटेल ने बताया कि परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है तथा वह किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहते हैं।