2025-09-06 20:41:51
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के चंद्रपुरवा गेट के पास शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में चंद्रपुरवा बुजुर्ग निवासी भरत तिवारी (38) की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भरत तिवारी सुमेरपुर से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी छोड़ गए हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चंद्रपुरवा गेट के पास अक्सर भारी वाहन सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े रहते हैं। रात के समय वहां पर्याप्त रोशनी न होने से दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर नियमित गश्त और गलत तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मोर्चरी भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।