2025-04-01 21:14:09
मुरादाबाद में देरी से ईदगाह पहुंचने की वजह से कुछ युवाओं की नमाज छूट गई। युवाओं का कहना था कि जहां तहां पुलिस के रोकने की वजह से वो वक्त से ईदगाह नहीं पहुंच सके। बड़ी तादाद में युवाओं की नमाज छूटने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। हंगामा कर रहे युवा ईदगाह में ही नमाज पढ़वाने की जिद पर अड़े हैं। साथ हीं मुरादाबाद में हंगामे के बाद ईदगाह में दोबारा हुई ईद की नमाज । देरी से ईदगाह पहुंचे लोगों ने नमाज छूटने पर किया था हंगामा।