2023-09-07 14:50:11
बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में केमरी रोड पर आज सुबह दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें केमरी थाना क्षेत्र के गांव लालानगला निवासी नदीम (25) की मौत हो गई। जबकि केमरी के मोहल्ला सिंघाड़ियान निवासी मुन्ने, शब्बीर सैफी और चंदौसी के गांव अल्लीपुर बुजुर्ग निवासी दिनेश घायल हो गए। डॉक्टरों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंघाड़ियान निवासी मुन्ने पुत्र छुटआ आज सुबह मोहल्ले के शब्बीर सैफी पुत्र सद्दीक सैफी के साथ बाइक से मजदूरी करने के लिए नगर में माटखेड़ा रोड स्थित राइस मिल में जा रहा था। रास्ते में उसे गांव लाला नगला निवासी भांजा नदीम (25) पुत्र अली जान मिला तो उन्होंने उसे भी बाइक पर बैठा लिया। सुबह करीब नौ बजे कोठाजागीर के रेलवे स्टेशन सामने पहुंचने पर उनकी बाइक चंदौसी के गांव अल्लीपुर बुजुर्ग निवासी दिनेश पुत्र धान सिंह की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गए।
घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने चारों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया। साथ ही अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद नदीम का शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के पिता अली जान पुत्र अहमद अली की तहरीर पर दिनेश पुत्र धान सिंह निवासी अल्लीपुर बुजुर्ग थाना चंदौसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
केमरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिंघाड़ियान निवासी मुन्ने पुत्र छुटआ मंगलवार की सुबह मोहल्ले के शब्बीर सैफी पुत्र सद्दीक सैफी के साथ बाइक से मजदूरी करने के लिए नगर में माटखेड़ा रोड स्थित राइस मिल में जा रहा था। रास्ते में उसे गांव लाला नगला निवासी भांजा नदीम (25) पुत्र अली जान मिला तो उन्होंने उसे भी बाइक पर बैठा लिया। सुबह करीब नौ बजे कोठा जागीर के रेलवे स्टेशन सामने पहुंचने पर उनकी बाइक चंदौसी के गांव अल्लीपुर बुजुर्ग निवासी दिनेश पुत्र धान सिंह की बाइक से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर एकत्र लोगों ने चारों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया। साथ ही अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद नदीम का शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं मृतक के पिता अली जान पुत्र अहमद अली की तहरीर पर दिनेश पुत्र धान सिंह निवासी अल्लीपुर बुजुर्ग थाना चंदौसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अल्लीपुर बुजुर्ग निवासी दिनेश घायल हो गए। डॉक्टरों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।