2025-04-11 22:02:41
गाजियाबाद। मिली जानकारी के अनुसार लिंक रोड पर सड़क हादसे में एक 44 वर्षीय सरला सिंह नाम की महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला को सड़क पार करते समय कार से कुचलना बताया जा रहा है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सोंप दिया। पुलिस ने बताया है कि व्हाइट कलर की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।इसी गाड़ी से महिला का एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि चालक मौके से फरार हो गया,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।