2024-07-22 14:10:59
ग्राम पावी सादकपुर से तेजवीर पाल जी के द्वारा गौ रक्षक आर्यन बोसत्ता उर्फ देवा गुर्जर व सौरव गुर्जर को सूचना दी गयी की एक गौ माता ने चार दिन पहले रोड पर एक छोटे गौ वंश को जनम दिया है। वह गौ माता किसी ऐसे आदमी की थी जो गौ माता को दूध पीने के बाद छोड देता था और फिर जब गौ माता किसी बच्चे को जनम देती थी फिर उसे बाँध लेता था। इस सूचना का पता लगते ही गौरक्षक आर्यन बोसटटा उर्फ देवा गुर्जर व सौरव गुर्जर ने पी सी आर को सूचना दी और फिर वहा पर पी सी आर की गाड़ी पहुचति है और फिर गौ रक्षक उस आदमी के खिलाफ एफ आई आर लिखवाते है । फिर गौरक्षको ने गौ माता ऐसे आदमी को दी जो उस गौ माता का अच्छे से ध्यान रख सके । और फिर इस प्रकार गौरक्षक आर्यन बोसटटा गुर्जर उर्फ देवा गुर्जर व सौरव गुर्जर ने गौ माता व उसके छोटे गौ वंश की जान बचाई। उस समय गौरक्षक आर्यन बोसटटा उर्फ देवा गुर्जर , गौरक्षक सौरब गुर्जर, गौरव गुर्जर पावी, आर्यन तिवारी , तेजवीर पाल जी , गौ परिवार गौ रक्षक की टीम के लोग व कॉलोनी के भी दर्जनो लोग उपस्थित रहे।