अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले 32 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश

5 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है
News

2025-01-02 17:01:53

नई दिल्ली : भारत के 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. इसकी घोषणा हो गई है. इसके साथ ही 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार भी मिलेगा. इन सभी एथलीट्स को अवॉर्ड के साथ-साथ प्राइज मनी भी मिलेगी. भारतीय हॉकी टीम से 5 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है. जबकि पैरा बडमिंटन के चार खिलाड़ी इस लिस्ट में जुड़े हैं.

वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, पैरा एथलीट प्रवीण कुमार और शूटर मनु भाकर को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा. जबकि ज्योति यराजी, अन्नू रानी और नीतू को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. हॉकी के पांच खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हैं. अर्जुन अवॉर्ड के लिए चेस से वंतिका अग्रवार को चुना गया है.

भारतीय एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. ब्रॉन्ज के मैच में स्पेन को 2-1 से हराया था. वहीं शूटिंग में मनु भाकर ने दो मेडल जीते थे. मनु ने दो ब्रॉन्ज जीते थे. सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेट में ब्रॉन्ज जीता था. स्पनिल कुसले ने भी शूटिंग में मेडल जीता था. सभी 32 खिलाड़ियों को प्राइज मनी के तौर पर 15 लाख रुपए दिए जाएंगे. पहले अर्जुन अवॉर्ड के लिए 5 लाख रुपए दिए जाते थे. लेकिन इसे 2020 में बढ़ा दिया गया.

अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट में एथलीट ज्योति याराजी और अन्नू रानी का नाम शामिल है. वहीं बॉक्सिर नीतू और स्वीटी को भी यह खिताब मिलेगा. भारतीय शतरंज खिलाड़ी वंतिका अग्रवाल भी सम्मानित होंगी. हॉकी से पांच खिलाड़ियों को चुना गया है. सलीमा टेटे, अभिषेक, संजय, जरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा. पैरा आर्चर राकेश कुमार और पैरा एथलीट प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन खिलारी, धर्मबीर और प्रणव सूरमा को भी यह खिताब मिलेगा. नवदीप, सिमरन और एच होकातो सेमा का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion