2022-11-10 08:24:56
आम तौर पर क्या होता है की हम अगर फ़ोन के बारें में नहीं जानते तो हम दुकान से जा के किसी भी फ़ोन को खरीद लेते है और घर ले आते है या किसी के पास कोई फ़ोन हो तो भी हम उसे देख के खरीद लेते है | लेकिन बाद में जब हम फ़ोन का उपयोग करना शुरू करते है तो हमें फ़ोन की कमियों के बारे में धीरे धीरे पता चलता है ||
ज्यादातर फ़ोन ने कुछ इस प्रकार की कमिया होती है - फ़ोन स्लो चलता है, एप्लीकेशन सही से काम नहीं करता, किसी भी आप को खुलने में बहुत समय लगता है, फ़ोन जल्द ही हैंग करने लगता है और बैटरी भी सही से काम नहीं करती है ||
कैसे पता करें कौन सा फ़ोन सही है या नहीं
फ़ोन के बारे में पता करेने के लिए आपको ये पोस्ट पूरा पढ़ना होगा और बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
स्टेप 1 - आपको अपने फ़ोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना होगा
स्टेप 2 - फिर आपको सर्च इंजन पर https://www.antutu.com/ सर्च करना होगा ( अगर आप केवल antutu सर्च करते है तो भी चलेगा )
स्टेप 3 - आपको सर्च किए है पहले लिंक पर क्लिक करना होगा
स्टेप 4 - आपको antutu का होम पेज दिखेगा जिसमे आपको Home, Ranking, Download, और News का ऑप्शन दिखेगा
स्टेप 5 - आपको क्या करना है की रैंकिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फ़ोन के रैंकिग को देखना है ||
ये वेबसाइट टॉप चल रहे फ़ोन की पफॉर्मेंस की रैंकिंग बनती है जिसमे 140 फ़ोन शामिल होते है आप इस रैंकिंग और अपने बजट के हिसाब से फ़ोन ले सकते है || जो की बेहतर होते है ||