रूसयूक्रेन युद्ध पर Elon Musk के ट्वीट कि भड़क गए लोग, मिलने लगी गाली

News

2022-10-06 17:42:20

Elon Musk ने स्टारलिंक सैटेलाइट्स के जरिए यूक्रेन में इंटरनेट की सेवा दी थी। इसके लिए वहां के लोगों ने ट्वीट करके मस्क से मदद मांगी थी। इसके लिए Tesla CEO Elon Musk की काफी तारीफ भी हुई थी। हाल ही में मस्क ने ट्विटर पर एक पोल ऑर्गेनाइज किया था जिसमें उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध में शांति मुहैया करवाने की बात की। उनके इस ट्वीट पर लोग इतना भड़क उठे की यूक्रेन के ऑफिशियली सीरियस रिएक्शन दिया गया है।

वहां के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। यहां तक कि मस्क के इस प्रस्ताव पर यूक्रेन के एम्बेसडर ने भी उन्हे खरी-खोटी सुना दी। दरअसल एलॉन मस्क ने पोल के अलावा ट्वीट भी किया था कि इस तरह युद्ध चलता रहा तो न्यूक्यिलर वॉर की स्थिति आ सकती है।

मस्क के ट्वीट पर दिया ये रिप्लाई

बता दें कि एलॉन मस्क के ट्वीट पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों से पूछा वो यूक्रेन को सपोर्ट करने वाले एलॉन मस्क को चाहते हैं या रूस को सपोर्ट करने वाले। इसके अलावा यूक्रेन के एम्बेसडर Andriy Melnyk ने तो हद की कर दी, उन्होने मस्क को रिप्लाई देते हुए कह दिया Fuck off is my very diplomatic reply to you Elon Musk ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि इसके अलावा दूसरे यूजर्स के ट्वीट्स पर भी रिस्पांड कर रहे थे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion