2022-10-06 07:43:40
अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रख रखाव के लिए मदद देने के बाद अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अमेरिका की अधिकारिक यात्रा पर जा रहे है। बाजवा की यह यात्रा अमेरिका और पाकिस्तान के बढ़ते रिश्ते की नजदीकियों का बयां कर रही है।
बताया जा रहा है कि अमेरिका की यात्रा के दौरान जनरल बाजवा राष्ट्रपति जो बाइडन सरकार के कई मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं।बता दें कि इससे पहले बाजवा साल 2019 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अमेरिका की यात्रा पर गए थे।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, इस वक्त पाकिस्तान सैन्य और आर्थिक सहयोग चाहता है। इसके लिए जनरल बाजवा अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, खुफिया अधिकारी एवरिड डी हैन्स और सीआईए निदेशक विलियम जे बर्न्स से अहम मुलाकात कर सकते है।
बता दें कि इससे पहले बाजवा और अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन फोन पर भी बातचीत हुई थी और इस साल अगस्त में यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल माइकल ई कुरिला ने पाकिस्तान आर्मी जनरल हेडक्वार्टर्स में बाजवा के साथ एक बैठक भी की थी। इसमें दोनों देशों के बीच सैन्य, रक्षा संबंधों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई थी।