पूज्य पितामह प्रोoएसoएलoराठौर की जयंती पर 25 सेवानिवृत्त शिक्षकों व 5 पत्रकारों का सम्मान किया अंशुल

कार्यक्रम संयोजक अंशुल राठौर समाजसेवी ने पूज्य पितामह प्रोoएसoएलoराठौर जी पूर्व प्राचार्य गंजडुण्डवारा कॉलेज की स्मृति में उनकी जयंती पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व पत्रकार सम्मान समारोह
News

2025-07-13 17:43:28

राजपाल सिह आर्य अनुपम संदेश / अलीगढ / कार्यक्रम संयोजक अंशुल राठौर समाजसेवी ने पूज्य पितामह प्रोoएसoएलoराठौर जी पूर्व प्राचार्य गंजडुण्डवारा कॉलेज की स्मृति में उनकी जयंती पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान व पत्रकार सम्मान समारोह गंजडुण्डवारा पी जी काॅलेज पुस्तकालय भवन में आयोजित किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा मानवेन्द्र प्रताप सिंह एम एल सी उ प्र अध्य्क्षता किशनवीर सिंह सह बौद्धिक प्रमुख ब्रज प्रान्त विशिष्ट अतिथि आर्येन्द्र जी जिला प्रचारक कासगंज भारत जी युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष गंजडुण्डवारा प्रो डा शेखर शर्मा प्राचार्य का जय श्रीराम का पटका भगवान श्रीराम की तस्वीरें व सेवानिवृत्त शिक्षकों को सरस्वती मां की तस्वीरें व पत्रकारों को भगवान श्रीराम की तस्वीरें व सभी को जय श्रीराम का पटका तथा पैन सैट देकर सम्मानित किया मंच से कार्यक्रम में उपस्थित सभी माननीय के उद्बोधन में कहा गया प्रोoएसoएलoराठौर जी का काॅलेज के सम्पूर्ण विस्तार में सर्वश्रेष्ठ योगदान रहा उनके जीवन की विशेषताओं पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में रूबल जी नगर सह कार्यवाह शालिनी राठौर अध्यक्ष प्रोo एस एल राठौर शिक्षा समिति जन्मेश सिंह नगर विद्यार्थी प्रमुख हरिगढ महानगर व नगर व आसपास गांव के शिक्षक शिक्षकायें शामिल हुये तथा उदय भान सिंह सोलंकी रामचन्द्र सिंह अखण्ड प्रताप सिंह धर्मेन्द्र सोलंकी व सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षकों में जितेंद्र सिंह राठौर रामसनेही मिश्रा राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता रामलाल बघेल रामवीर सिंह रतन सिंह शाक्य रामवीर सिंह यादव हरीश पालीवाल मालती तिवारी मुन्नीदेवी गुप्ता प्रेमवीर सिंह चौहान आदि का सम्मान किया गया कार्यक्रम उपरान्त सभी आगन्तुकों की जलपान व भोजन की व्यवस्था थी

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion