2025-07-12 19:46:51
अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जीर्णोद्धार किए गए बार्बर शॉप का उद्घाटन किया गया । एवं बार्बर शॉप हेतु मंगवाए गए नए उपकरणों एवं सामग्रियों का निरीक्षण किया। एसएसपी द्वारा परिसर में साफ-सफाई रखने एवं आस-पास पौधे लगाने के निर्देश भी दिये। उक्त वातानुकूलित बारबर शॉप आधुनिक मशीनों और सुविधाओं से लैस है, जिसका लाभ जनपद के समस्त पुलिसकर्मी ले सकेंगे। बार्बर शॉप में जवानों के लिए पानी, वेटिंग एरिया में बैठने हेतु एसी, सोफा आदि की उचित व्यवस्था करायी गयी है एवं 04 कुर्सी क्षमता की मॉडर्न बार्बर शॉप है जिसमें कार्य हेतु तीन कर्मचारी राहुल कुमार, सुरेन्द्र कुमार व गौरव नियुक्त है। उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीन कुमार, क्षेत्राधिकारी मयंक पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय सर्वम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अनुभव कुमार त्रिपाठी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।