2025-07-13 17:40:35
अलीगढ़। महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, परिजन उसको डॉक्टर के पास क्लीनिक पर दिखाने ले गए थे। महिला बीमार चल रही थी। डॉक्टर ने उसको रेफर किया, उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। रविवार को अंत्य परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पाली मुकीमपुर थाना इलाके के गांव सिंह पुर के रहने वाले दिव्यांग तेज प्रकाश उर्फ करुआ अतरौली रोड पर राजगांव चौराहे के पास चाय की दुकान करते हैं। बताया कि 33 वर्षीय पत्नी दुर्गेश काफी दिनों से बीमार थी। दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय से उपचार चल रहा था। कुछ दिन पहले दवा लेकर दुर्गेश को घर ले आये थे। अब अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उपचार के लिए कस्बा छर्रा स्थित एक क्लीनिक पर इलाज के लिए लेकर आये। जहां डॉक्टर ने दुर्गेश का इलाज किया और उसको अलीगढ़ ले जाने को कहा। परिवार के सदस्य दुर्गेश को ऑटो में बैठकर अलीगढ़ की तरफ चले थे। तभी कुछ दूर चले थे कि दुर्गेश रास्ते मे मौत हो गई। उधर, दुर्गेश की मौत की जानकारी पाकर मायका पक्ष से परिजन अकराबाद के गोपी से कस्बा छर्रा स्थित क्लीनिक पर आ गए। उन्होंने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। सूचना पर छर्रा इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गई। गुस्साए लोगो को समझा कर शांत करवाया। उन्होंने बताया कि शव पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कार्यवाही की है। तहरीर मिलने पर मिलने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि, मृतक ने अपने पीछे आठ वर्षीय बेटी आशी सहित भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ा है।