2025-07-13 17:39:40
अलीगढ़। खैर तहसील के गांव बरका में एक किसान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। किसान हरि सिंह अपने खेत पर मक्का रख रहे थे। हल्की बारिश के कारण वह छतरी लेकर खेत की दूसरी तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनकी छतरी 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन से टकरा गई। करंट लगने से हरि सिंह घायल हो गए। खेत में काम कर रहे अन्य लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत खैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। खैर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हाई टेंशन लाइन से जुड़ी घटनाएं बढ़ी हैं। कई किसान करंट की चपेट में आ चुके हैं और कुछ की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत की गई है। लाइनें नीचे लटक रही हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं किया।