2025-07-31 01:16:44
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश जारी करते हुए देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 2 अगस्त को ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में डालने वाले हैं। इस अवसर पर वह आपसे जुड़कर बात भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि “प्रिय! किसान भाइयों और बहनों, आप सबको प्रणाम। खरीफ की फसल अच्छी होगी। लेकिन इस बीच एक और अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2 अगस्त को ठीक 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि आपके खाते में डालने वाले हैं। इस अवसर पर वह आपसे जुड़कर बात भी करेंगे। इसलिए आप सबसे मेरी प्रार्थना है कि 2 अगस्त ठीक 11 बजे आप प्रधानमंत्री जी के किसी न किसी कार्यक्रम से जरूर जुड़िए।” शिवराज सिंह ने आगे कहा, “कार्यक्रम आपके गांव में भी होगा, सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर होगा, आईसीआर के संस्थानों में होगा, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में होगा, मंडियों में होगा, पैक्स के मुख्यालयों में होगा। आप पता कर लीजिए कि निकटतम कार्यक्रम आपका कहां है और उस कार्यक्रम में जरूर जुड़िए, प्रधानमंत्री जी को सुनिए। मैं तो कार्यक्रम में जा ही रहा हूं, आप भी जरूर जाए। धन्यवाद।” गौरतलब हो, पीएम मोदी 2 अगस्त को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इसको लेकर, आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वाराणसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम और अधिक से अधिक किसानों तक लाभ सुनिश्चित करने की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। देशभर के 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक, कुलपति एवं प्रमुख वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल रहे।