2025-07-13 17:37:52
अलीगढ़। थाना बन्नादेवी इलाके में नई बाइक को सरेआम ईंट बरसाकर तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बाइक में तोड़फोड़ करने का कारण बाइक में अचानक गियर न लेना बताया। बाइक में तोड़फोड़ के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर आ गई। बाइक मालिक व उसके साथी को पकड़ लिया। वायरल वीडियो में दिख रही बाइक का मालिक पुष्पेंद्र सिंह है। अपने एक साथी संग शनिवार की देर शाम सारसौल की तरफ जा रहा था। तभी वाहन को ओवरटेक करना चाहा, लेकिन बाइक ने गियर लेना बंद कर दिया। एक भी गियर बाइक ने नहीं लिया। बाइक सहित सड़क पर गिर गए। मरते-मरते बचे । हाथ-पैर बुरी तरह से घिस गए। पुष्पेंद्र ने कहा कि बाइक पैसों से खरीदी है, अहसान में नहीं ली है। बाइक को फाइनेंस पर लिया है, समय से कम्पनी पर सर्विस करवाई है। चार सर्विस हो चुकी है, पांचवी समय पर करवाएंगे। लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। जान तक जा सकती थी। इससे नाराज होकर बाइक में ईंट बरसाकर तोड़फोड़ कर दी।