2025-07-17 13:24:22
अमरोहा :- पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अंजली कटारिया व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बछरायूं पुलिस द्वारा चोरी की घटना में अभियुक्त रामवीर पुत्र अन्तराम निवासी ग्राम सुल्तानपुर मजरा वाजिदपुर थाना बछरायूं जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी हुये 7 खम्बे व चार बन्डल कांटेदार तार बरामद हुआ किया गया है। ज्ञात रहे कि ग्राम सुल्तानपुर मजरा वाजिदपुर स्थित वादिनी के खेत से अभियुक्त रामवीर द्वारा खम्बे व तार चोर कर लेने के सम्बन्ध में थाना बछरायूं पर मु0अ0सं0-180/2025 धारा 303(2),317(2) पंजीकृत किया गया था। जिसमें थाना बछरायूं पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त रामवीर पुत्र अन्तराम निवासी ग्राम सुल्तानपुर मजरा वाजिदपुर, थाना बछरायूं, जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 7 खम्बे सीमेन्ट व चार बन्डल कांटेदार तार बरामद हुए हैं।