2024-01-29 15:07:52
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने गीतकार अमिताभ रंजन और मीनू कुमारी रंजन की बिटिया सुप्रिया रंजन और उनका स्टूडियो मेलोडी बॉक्स का तीसरा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक के विजेता सुनील पाल उनके नालासोपारा के आवास पूनम पल्लाजो में आकर शानदार प्रस्तुति दी। साथ सी साथ बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायिका खुशबू श्री, शैलजा मिश्रा, प्रियंका मौर्य, अंकित सारंग, अमरीश मिश्रा और प्रभाकर राउत ने अपनी मखमली आवाज से शानदार समा बांधा। इस मौके पर
शुभकामना और आशीर्वाद देने कई महानुभाव और उनके शुभचिंतक इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस मौके पर अमिताभ रंजन जी के प्रिय मित्रो और रिश्तेदारों में से प्रभाकर राउत, जितेंद्र सिंह, अशोक ठाकुर, मनोज ठाकुर, संजीव ठाकुर, अनिल ठाकुर, मदन शर्मा , मिथलेश शर्मा, रमन भगत, दिलीप ठाकुर, मणिशंकर भगत, शिव शंकर भगत, अशोक कुमार, सत्येंद्र कुमार भगत, संदीप गोपाल गुप्ता, अंकज मंडल, ध्रुप कुमार यादव (पिंटू), तलत सुल्ताना, मिन्हाज अहमद, मोहम्मद महताब आलम, सुशांत वागमारे, स्मिता मोरे, राकेश सेठिया, दिनेश शर्मा, अर्चना शर्मा, प्रदीप मंडल ने आकर महफिल में चार चांद लगा दिए।